कोई जरूरतमंद भूखा ना सोए इसलिए लगातार एवं सब्जी बांट रहे हैं विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
179

आज भी आधा दर्जन ग्रामों में बांटा गया खाद्यान्न एवं सब्जी

इसी कड़ी में कोहकापाल एवं प्रवीर वार्ड के हर घर में पहुंच कर खाद्यान्न एवं सब्जी वितरण किया गया |

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरगीपाल,जाटम,कुलगांव,साडगुड,तुसेल,नियानार में बांटा गया खाद्यान्न एवं सब्जी

मलेरिया मुक्त बस्तर के लिए हर ग्राम पंचायत में बांट रहे हैं मछरदानी

राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के निर्देश एवं राहुल गांधी जी की प्रेरणा से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल की विषम परिस्थितियों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए दिन रात एक किए हुए हैं और वे लगातार क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न एवं सब्जी का वितरण कर रहे हैं इस कड़ी में आज विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों में खाद्यान्न का वितरण किया गया जिसमें सरगीपाल,नियानार,जाटम, कुलगांव,साडगुड, एवं तुसेल में वितरण किया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ग्रामीणों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए जारी गाईड लाईन का पालन करने मास्क पहनने,बार बार हाथ धोने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं ग्रामीणों को टीकाकरण के संबंध में भ्रांतियों को दूर कर अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं |

सभी पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों को मनरेगा के तहत स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार का सृजन कर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही राशन दुकानों के संचालकाें को दो माह का राशन तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किए |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा वरिष्ठ पत्रकार विकास दुग्गड अजय बिसाई अरुण गुप्ता ग्राम पंचायत कुलगांव के सरपंच सोनो कश्यप उप सरपंच बुरुन्दू बघेल,जनपद सदस्य कनकदई राई,साडगुड के सरपंच तरुनाथ,उप सरपंच रामचंद्र सेठिया, सचिव राधेश्याम देवांगन,सरगीपाल सरपंच श्रीमती चंपा नाग,उप सरपंच हीरो महेंद्र नाग, सचिव तुलाराम बघेल,तुसेल सरपंच लखमुराम नागेश,उप सरपंच सुरेन्द्र त्रिपाठी,जाटम सरपंच बसंती मंडावी उप सरपंच अमानू नेताम जगरनाथ सेठिया पंच टेकसिंह नाग,हरिराम मंडावी,रमेश ठाकुर,सुखदेव नेताम रमाकांत ठाकुर देवीसिंह ठाकुर अमानु नेताम सचिव जगरनाथ सेठिया,नियानार सरपंच चंपा कश्यप,उप सरपंच शिवेन्दू झा,सुशीला झा,शिव प्रजापति,दलपत, कुन्ती पटेल मणिराम नाग,लक्षिन्दर लखपति देहाती,जय कुमार जिराम,गुमस्ता नाग, सुन्दर लाल सेठिया,सुखधर नाग,आशाराम,सोनधर, सहित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं पंच उपस्थित रहे |