शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन मंहगाई भत्ते को लेकर अपने घटक दलों के साथ करेगा वृहद् आन्दोलन

0
643

फेडरेशन के जिला संयोजक अजय सिंह परिहार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया जिसमे शिक्षक कांग्रेस के महामंत्री सतपाल शर्मा, रमाकांत द्विवेदी अपने घटक दलों के द्वारा संयुक्त रूप से बयान दिया गया

शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय सयोंजक अनिल शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एंव मुख्य सचिव को 16 जुलाई को ज्ञापन देकर राज्य के समस्त कर्मचारियों एंव पेंशनरों को राजस्थान सरकार की तर्ज पर 1 जुलाई 2021 से 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने कि मांग किया है। यदि एक सूत्रीय मांग पर शीघ्र निर्णय नही हुआ तो फेडरेशन के बैनर तले राज्य के सभी कर्मचारी अधिकारी एंव पेंशनर इसी विधानसभा सत्र के दौरान वृहद आंदोलन करेंगे।

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया की प्रांतीय सयोंजक शुक्ला की अध्यक्षता में विशेष बैठक में प्रांतीय महामंत्री ओ.पी शर्मा एंव लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रातांध्यक्ष रोहित तिवारी के द्वारा महंगाई भत्ते की एक मुस्त 16 प्रतिशत की वृद्धि को लेकर फेडरेशन के दोनो गुटों तथा अन्य कर्मचारी संगठन के साथ सयुक्त आदोंलन का फैसला किया गया है जिसका सभी कर्मचारी संगठनों ने समर्थन किया। तिवारी ने बताया कि फेडरेशन ने ओ.पी शर्मा व रोहित तिवारी को दूसरे फेडरेशन व अन्य संगठनों से बातचीत के लिए अधिकृत किया है तथा महंगाई भत्ते की मांग में सभी सगंठनो के प्रातांध्यक्षों से व्यापक चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

आज की विशेष बैठक में घटक संगठनों के प्रांताध्यक्ष करण सिंह अटेरिया, एल. के नामदेव, शिव कुमार पांडे, संजय दुबे, सतीश टंडन, राजेश नायर, विशाल मिश्रा, शिव कुमार उपाध्याय, आलोक मिश्रा, एस.के. कन्नौजे, गजानंद साहू, नरेन्द्र पांडे, सुनिल यादव, जे.पी वैष्णव, सूर्य प्रकाश, सुनिल नायडू, सूरज प्रसाद, डॉ जितेन्द्र सिंह, सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व कोर कमेटी के सदस्य एवं फेडरेशन के घटक दलों में लिपिक कर्मचारी संघ से जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, मुशीर खान आरटीओ कार्यालय से संकट झा, रूपेंद्र सिंह, अनिल बक्शी, शकील खान आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg