छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की भर्ती प्रक्रिया की विसंगतियों को लेकर बालोद जिले के नियमित व्यायाम शिक्षक के अभ्यर्थियों में आक्रोश

0
392

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के 172 ब्लाकों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल प्रारंभ किया गया है | स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में योग्यता के मापदंड में एकरूपता नहीं होने के कारण अलग अलग जिलों में मेरिट सूची में विसंगतिया देखने को मिल रही है | कुछ जिलों में कक्षा 12 वी के अंक को आधार मानकर मेरिट सूची तैयार की गई है सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ जिले जिसमें बस्तर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा स्नातक की डिग्री के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है वहीँ जशपुर जिले में बीपीएड के अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर दी गई थी जबकि  बीपीएड एक व्यावसायिक कोर्स है जिसके बाद कांग्रेसी विधायकों ने शिक्षा मंत्री और उनके निज सचिव पर भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाया था एवं जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर को निलंबित करके दोबारा भर्ती का निर्देश दिया गया था इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए नया विज्ञापन होगा जारी ऐसा कहा गया था । इसी प्रकार बालोद जिले में भी भर्ती प्रक्रिया में विसंगतियां देखने को मिल रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-692x1024.jpg

नियमों में भिन्नता

अंग्रेजी स्कूल के लिए शिक्षकों की भर्ती हेतु ज्ञापन जारी किया गया था उस समय यह कहा गया था कि अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी किन्तु अब अंग्रेजी माध्यम की शाला में हिन्दी माध्यम के अभ्यर्थियों को क्यों प्राथमिकता दी जा रही है |

योग्यता में भिन्नता

इसी प्रकार व्यायाम शिक्षक एवं उच्च श्रेणी शिक्षकों के पदों का वेतनमान 35400/- समान है | उच्च श्रेणी शिक्षक के लिए स्नातक, बी.एड. एवं टीईटी की योग्यता अनिवार्य होती है वहीँ समान वेतनमान के पद व्यायाम शिक्षक के लिए आवश्यक योग्यता स्नातक + बी.पी.एड होनी चाहिए किन्तु 12 के अंक के आधार पर व्यायाम शिक्षकों की भर्ती किया जाना तर्कसंगत नहीं दिखता |

जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ के अधिकतम जिलों में अपने ही जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है किन्तु बालोद जिले में इस प्रकार का कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है जिसके कारण स्थानीय बेरोजगार योग्य अभ्यर्थी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है |

पात्रता सूची में अनियमितता

बालोद जिले में कुछ छात्रों का नाम दिनांक 20/10/2021 को पात्र अभ्यर्थियों की चयन सूची में था किन्तु बाद में चयनित अभ्यर्थियों की सूची में नाम होने के बावजूद साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया | 

राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों की उपेक्षा

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में व्यायाम शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में प्रदर्शन करने वाले बालोद जिले के अभ्यर्थियों की उपेक्षा की जा रही है जबकि ऐसे क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देनी चाहिए किन्तु प्रशासन द्वारा इनकी अनदेखी की जा रही है जिसके कारण ऐसे अभ्यर्थी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे है | उन्हें उनके खेल के आधार पर भर्ती प्रक्रिया में बोनस अंक एवं प्राथमिकता मिलने की उम्मीद थी

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के लिए अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक है एवं वे खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है किन्तु उपरोक्त तथ्यों को देख कर ऐसा नहीं लगता | ऐसा सिर्फ यही एक जिले में नहीं प्रदेश के सम्पूर्ण जिलों में इस प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है |

जबकि इस सम्बन्ध में नियमित व्यायाम शिक्षकों के अभ्यर्थियों द्वारा अधिकारीयों को विसंगतियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया था इसके बावजूद प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता महसूस नहीं की गई |

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png