रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करने रवाना हो गए हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ में प्रचार की जिम्मेदारी दी है। इसलिए सिंहदेव अगले कुछ दिनों तक नैनीताल और हल्द्वानी में कैंप करेंगे। कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को स्टार प्रचारक बनाया है। कुछ और नेताओं को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार संयोजन आदि की जिम्मेदारी मिली है।
गुरुवार सुबह प्रदेश के वरिष्ठ नेता व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड रवाना हुए हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के जरिए आलाकमान ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जा रहा है, सिंहदेव मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के क्षेत्र में प्रचार करेंगे। हरीश रावत इस बार नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी के टिकट दिया था। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में विरोध देखकर हरीश रावत को वहां से उम्मीदवार बनाया गया।