जनपद अध्यक्ष के प्रयासों से ग्रामीणों को अब तय नहीं करनी पड़ेगी लंबी दूरी…
आज जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता पोयाम के द्वारा अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत गुमलवाड़ा पंचायत के अंतर्गत ग्राम कुलचा,तोलावाड़ा एवं गुरुगोठान के ग्रामीणों को मिली सौगात वर्षो से लंबित राशन दुकान की मांग हुई पूरी.. जनपद अध्यक्ष अनीता पोयम ने वर्षो से लंबित मांग को पूरा किया। इस से पूर्व ग्राम कुलचा,तोलावाड़ा एवं गुरुगोठान के ग्रामीणों
को राशन लेने के लिए 15-16 किमी का सफर पैदल पूरा करते हुए ग्राम गुमलवाडा तक राशन के लिए जाना पड़ता था जो की आज समस्या का समाधान होने पर ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष अनीता पोयाम का आभार व्यक्त किया साथ ही ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष के समक्ष पानी की समस्या दूर करने की मांग भी की। जिसे जनपद अध्यक्ष ने जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता पोयाम,ग्राम पंचायत गुमलवाड़ा सरपंच झितरी बघेल,माहगू राम बघेल सचिव नरसिंह गोयल, उमेश सेठिया,सांसद प्रतिनिधि सोशल मीडिया अनुराग महतो,माही श्रीवास्तव एवं ग्राम के पुजारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।