विद्या अमूल्य और अनस्वर धन है कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले गुण है

0
99

♦️सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत बस्तर ब्लॉक के बस्तर स्वामी आत्मानंद स्कूल 8 एवं शासकीय हाई स्कूल टाकरागुड़ा के 16 बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की पढ़ाई करने के वक़्त में मेरा भी इस स्कूल से अच्छा रेशपोंश था मैं जब सरकारी नौकरी करते समय बहुत सी मुसीबतों की सामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योगदान दिया है मेरे पोस्ट भी काफ़ी अंदरूनी क्षेत्र में होती थी लेकिन ज्ञान ऐसे चीज है जो की सार्वजनिक करना है शिक्षा के साथ भेदभाव नहीं करना है इसलिए मै लक्ष्य बनाकर चला और मेरे समय के अनुरूप में ही शिक्षक रहते हुए भी कई स्कूलों का निर्माण किया है साक्षरता अभियान के पहले से ही मैंने शिक्षा के क्षेत्र में बढ़चढ़कर अपना योगदान देकर प्रसारित किया उसके आभाव में बिना व्यस्त विद्या बहुत कठिन काम है मेहनत लगन इमानदारी सफलता के अस्त्र है और शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है सभी समस्याओं का हल शिक्षा देगा बेहतर कल जिसके पास बुद्धि है जो व्यक्ति को आसानी से शासित किया जा सकता है शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है |

बघेल के द्वारा सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया |

दोनों ही स्कूल के बालिकाएं सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गये राज्य सरकार के द्वारा छात्राओं को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में ऊँचे से ऊँचे मुकाम हासिल कर सके उन्होंने बताया कि सायकल मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा और उनके अध्ययन की रफ्तार भी तेज हो सकेगी

जिसमें मौजूद रहे जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, जिला कांग्रेस उपध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला,सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा,विधायक प्रतिनिधि दिलीप सेंगर, महिला अध्यक्ष चंपा ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष डोमाय मौर्य,नरसिंघ नाग,जिला उपाध्याय युथ कांग्रेस अंकित पारख, ब्लॉक महामंत्री शोभा मारकंडे,जिला पंचायत उपध्यक्ष मनीराम कश्यप,अनिल परिहार,राम्या राम मौर्य, भिरगु तिवारी अनिल जायसवाल,राजशेखर तिवारी, हेमराज बघेल,राजेश कुमार,रामानंद मिश्रा,भागरथी, तुलसी ठाकुर,पूरन कश्यप,सुशील तिवारी,एवं स्कूल स्टॉफगण,व ग्रामवासी और समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे