- चोरी किये चिल्लर पैसो को बडे नोटो मे बदलने तलाश रहा था ग्राहक
- अलग – अलग थाना क्षेत्रो के मंदिरो मे करता था चोरी
दिनांक 20.06.2023 को सूचना मिला की एक व्यक्ति देशी शराब दुकान सिकोसा के पास एक गुलाबी रंग की तकिया खोल का थैला बनाकर बहुत सारा चिल्लर व नोट रूपये रखा है। तथा चिल्लर व नोट का बडे नोट भुनाने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है, सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के संदिग्ध व्यक्ति को रेड कार्यवाही किया तो वह अपना नाम महेश यादव पिता राधेलाल यादव उम्र 28 साल साकिन निपानी थाना व जिला बालोद (छ.ग.) का रहने वाला बताये जो घटना दिनांक 19.06.2023 के रात्रि ग्राम सांकरा (क) थाना व जिला बालोद के दुर्गा मंदिर के दान पेटी को तोडकर दान पेटी मे रखे चिल्लर पैसे व नोट एवं सोने की हार को चोरी करना बताये आरोपी की तलाशी लेकर गवाहो के समक्ष चिल्लर व नोटो को गिनती किया गया जो कुल 7,959 रूपये व एक नग सोने का मंगलसूत्र किमती 8000 रूपये कुल योग 15,959 रूपये मिला जिसे जप्त कर आरोपी को दिनांक 20.06.2023 को गिरफ्त कर किया गया है। ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जाना है। पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन मे, अति0पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण एवं सउनि अरविंद साहू प्रभारी थाना गुण्डरदेही के नेतृत्व मे उक्त कार्यवाही मे आर. पंकज तारम, आर.पुकेश साहू, आर. सुमित पटेल का योगदान रहा।