अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपियों के विरुध्द की गई कार्यवाही

0
777

• आरोपियों के कब्जे से कुल 41 पीवा देशी प्लेन शराब कीमती 3420 रूपये एवं शराब बिक्री की नगदी रकम 280 रूपये जप्त

दल्लीराजहरा पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुशील कुमार नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 14.10.2023 को थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री व शराब पिलाने की सुविधा करते 03 आरोपियों के विरूद्ध किया गया कार्यवाही

(01) आरोपी रूपेश कुमार देवागंन उर्फ गोलू पिता रूद्रप्रकाश देवागंन उम्र 18 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 19 सरदार

दफाई राजहरा को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 13 आईटीआई राजहरा के पास आरोपी के कब्जे से 17 पौवा देशी

प्लेन शराय जुमला 3060 एमएल कीमती 1360 रूपये एवं शराब बिकी रकम नगदी रकम 160 रूपये जप्त कर

आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 ( 1 ) क, ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

(02) आरोपी गोपाल सोनकर पिता भरत सोनकर उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 पंडरदल्ली राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल राजहरा वार्ड क्रमांक 02 यादव समाज भवन के पास आरोपी के कब्जे से 22 पीवा देशी प्लेन शराब जुमला 3960 एमएल कीमती 1760 रूपये एवं शराब विकी का नगदी रकम 120 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 ( 1 ) क, ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

(03) आरोपी मस्तान शरीफ पिता महबूब शरीफ उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 27 राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल मानपुर चौक दल्लीराजहरा में स्थित पाये दा ढाबा में लोगो को शराब पीने हेतु सुविधा उपलब्ध कराते पाये जाने से आरोपी के कब्जे से 2 पौवा देशी प्लेन व 01 पौवा मे 100 एमएल. देशी प्लेन शराब जुमला 460 एमएल कीमती 220 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।