अहमदाबाद के संत साईं संजयदेव मसंद एवं माता अनुपमा देवी का रायपुर में सम्मान कल

0
385

रायपुर अहमदाबाद स्थित सिंधी समुदाय के प्रसिद्ध धार्मिक आस्था केंद्र निज बैकुंठधाम के पीठाधीश साईं संजयदेव मसंद एवं उनकी धर्मपत्नी विख्यात प्रवचनकार माता अनुपमा देवी मसंद का रायपुर आगमन पर 29 मार्च को शाम 5 बजे शंकरनगर स्थित सिंधु पैलेस में हो रहा है।सिंधी समुदाय की समस्त पंचायतों एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मसंद सेवाश्रम के तत्वावधान में किया गया है। सेवाश्रम के पीठाधीश साईं जलकुमार मसंद साहिब ने बताया कि गुजरात, सौराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड व मध्यप्रदेश के 24 नगरों में निज बैकुंठधाम की शाखाएं स्थापित हैं। साईं संजयदेव मसंद साहिब पूर्व में भारतीय जल सेना में कैप्टन थे तथा उनकी धर्मपत्नी अनुपमा देवी दिल्ली दूरदर्शन की विख्यात अभिनेत्री रही हैं। पूज्य शदाणी दरबार के पीठाधीश साईं युधिष्ठिर लाल साहिब, पूज्य गोधरीधाम की महंत अम्मा मीरादेवी एवं श्रीदुर्गा मंदिर, लिली चौक के महंत अनंतपुरी गोस्वामी साहिब इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रहेंगे।कार्यक्रम में पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत एवं उसकी युवा शाखा के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का भी सम्मान किया जाएगा। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदराणी कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष रहेंगे। नगर के दो विख्यात समाजसेवी संगठन सेवा पथ तथा एक पहल और के स्वयंसेवक कार्यक्रम की व्यवस्था संभालेंगे।उल्लेखनीय है कि साईं संजय देव मसंद साहिब अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान हर बार बड़ी संख्या में अपने शिष्यों के साथ मसंद सेवाश्रम के पीठाधीश साईं जलकुमार मसंद साहिब से भेंट करने शांतिनगर स्थित उनके सेवाश्रम अवश्य आते हैं। यह जानकारी मसंद सेवा आश्रम रायपुर के प्रवक्ता मयंक मसंद ने दी।