दल्ली राजहरा बस स्टैंड के होटल व्यवसायी ने की आत्महत्या

0
4712

बिग ब्रेकिंग वार्ड नंबर 17 गाडरपुल रेलवे पटरी के पास पेड़ पर एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ था जिसे देख वार्ड वासियों द्वारा सूचना राजहरा थाने में दी गई सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक का नाम घनश्याम ठाकुर है जो की बस स्टैंड में किरण डेली नीड्स के नाम से होटल का व्यवसाय करता था वार्ड नंबर 15 का रहने वाला था वह कल से लापता का थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी । मृतक की सूचना राजहरा थाने में दे दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पर कर्ज अधिक होना बताया जा रहा है कल ही बालोद से प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के लोगों के द्वारा जाकर उसके ऊपर दबाव बनाया गया था जिसकी वजह से वह अत्यधिक परेशान था l मृतक के पास से मोबाइल एवं एक सुसाइड नोट मिला है l