एमएस का कोर्स करने के लिए छात्र को पांच लाख की मदद

0
42
  • प्रतिभावान छात्र को आगे बढ़ाने तहसील साहू संघ रिसाली की शानदार और अनुकरणीय पहल

रिसाली तहसील साहू संघ रिसाली ने समाज के एक प्रतिभावान छात्र को उच्च शिक्षित डॉक्टर बनाने के लिए शानदार और अनुकरणीय मिसाल पेश की है। साहू समाज के एक छात्र को एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद एमएस का कोर्स करने के लिए पांच लाख रु. का आर्थिक सहयोग तहसील साहू संघ रिसाली द्वारा दिया गया है। यह रकम वापसी योग्य है। यानि कोर्स पूरा करने के बाद छात्र जब प्रेक्टिस अथवा जॉब करने लग जाएगा तब उसे यह रकम समाज को लौटानी होगी। तहसील साहू संघ रिसाली के अध्यक्ष संतोष साहू एवं उपाध्यक्ष ललित साव ने बताया कि तहसील साहू संघ रिसाली ने अपने उत्कृष्ट कार्यों, समाज सेवा एवं विविध रचनात्मक कार्यों के दम पर महज 2 वर्ष में ही उपलब्धियों का झंडा गाड़ दिया है। संघ ने छात्र को करियर निर्माण के लिए 5 लाख का सहयोग देकर सामाजिक उदारता का परिचय दिया है। तहसील साहू संघ रिसाली को अस्तित्व में आए महज 2 वर्ष हुए हैं। इस तहसील इकाई ने अल्प समय के कार्यकाल में ही अविश्वसनीय कार्यों को संपादित कर बेहतरीन कीर्तिमान स्थापित किया है। युवक युवती परिचय सम्मेलन, सामाजिक पत्रिका में बीपीएल कार्डधारियों का निशुल्क ब्यौरा प्रकाशन अन्य जिलों तहसीलों की अपेक्षा बहुत ही रियायती दरों पर युवक युवती परिचय पत्रिका का प्रकाशन कराना, समाज के कार्यक्रमों में समस्त उपस्थित साहू बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था करना, 2 साल के कार्यकाल में लगभग 35 लाख रुपए की लागत से कर्मा हाल का निर्माण कराना, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक जनों का मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित कराना, साहू समाज के गरिमा और गौरव के अनुरूप विशाल स्तर पर दशहरा मैदान रिसाली में कार्यक्रम कराकर साहू समाज का वर्चस्व बढ़ाना, समाज के लोगों को रियायत दरों पर मांगलिक कार्यों के लिए भवन उपलब्ध कराना जैसे तमाम रचनात्मक कार्य तहसील साहू संघ रिसाली की अगुवाई में हो रहा है। इससे तहसील साहू संघ रिसाली के समाजिक जन स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।