भाजपा मंडल महामंत्री ने जैन भवन चौक में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा

0
477

दल्लिराहरा भारतीय जनता पार्टी राजहरा मंडल के महामंत्री महेंद्र सिंग ने आज मुख्य महाप्रबंधक खदान
राजहरा खदान समूह भिलाई इस्पात संयंत्र को एक शिकायत पत्र सौंपकर जैन भवन चौक के पास स्टेट बैंक के सामने हो रहे पौनी पसरा निर्माण को तत्काल
रोकने और उसके आड़ में हो रहे अवैध कब्जे को रोकने का आग्रह किया है। महेंद्र सिंग ने बताया कि
राजहरा के जैन भवन चौक पर स्टेट बैंक के सामने नगरपालिका द्वारा पौनी पसरा के नाम पर निर्माण कार्य किया जा रहा है और उसके आड़ में ठेकेदार द्वारा खुद का अवैध निर्माण भी किया जा रहा है। उक्त स्थल कोई आम जगह नहीं है बल्कि बीएसपी का खुद का मुख्य सड़क है जिसपर हमेशा भारी संख्या में आवाजाही लगी रही है। ठीक स्टेट बैंक के सामने हो रहे इस निर्माण से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। ऐसे में उक्त स्थल पर पौनी पसरा हेतु बीएसपी के अधिकारीयों द्वारा एनओसी देना यह दिखता है कि उन्हें न तो अपने कर्मियों की और न ही शहरवासियों की सुरक्षा की परवाह है। महोदय उक्त सड़क पर वैसे ही भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है और खास मौकों पर प्रशासन द्वारा भी सभी भारी वाहनों को इसी
सड़क से आवागमन कराया जाता है। पूर्व में भी बीएसपी प्रबंधन द्वारा पौनी पसरा हेतु नगरपालिका को ओपन एयर
थिएटर के सामने एनओसी दिए जाने का प्रस्ताव किया गया था जिसे विरोध के बाद रोक दिया
गया। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि इस पौनी पसरा हेतु बालोद जिले के
कलेक्टर द्वारा शहर से बाहर जगह देने की बात कही गयी थी। अतः बीएसपी कर्मी और आम
नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आपसे अनुरोध है कि तत्काल पौनी पसरा के नाम पर हो रहे इस निर्माण कार्य को रुकवाएं एवं दिए गए एनओसी को निरस्त करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी सभी नगर वासियों से बीएसपी के खाली पड़े जमीन पर निर्माण कार्य करवाएगा और आपके अथवा आपके प्रबंधन द्वारा रोके जाने पर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भी जावेगा । साथ ही लॉ एंड आर्डर की स्थिति अगर बिगड़ती है तो उसके लिए भी केवल आप और आपके वे अधिकारी जिम्मेदार होंगे जिन्होंने संभवतः अपनी स्वार्थ सिद्धि करते हुए जान बूझ कर उक्त स्थल पर पौनी पसरा निर्माण हेतु एनओसी दिया है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी राजहरा मंडल तत्काल
उक्त कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा किये गए अवैध कब्जे
को भी तत्काल तुड़वाया जावे क्योंकि उक्त ठेकेदार द्वारा हमेशा जहाँ भी निर्माण कार्य किया जाता है वहां अवैध निर्माण भी किया जाता है और बाद में उक्त अवैध निर्माण को लाखों में बेचकर ठेकेदार द्वारा पैसा कमाया जाता है। सेक्टर के अंदर भी उक्त ठेकेदार द्वारा कई जगह पर अवैध निर्माण किया गया है जिसकी जानकारी होने के बावजूद आपके और आपके अधिकारीयों द्वारा चुप्पी साधी गयी है जिससे नगर में यह आम चर्चा है कि राजहरा खदान के मुख्य महाप्रबंधक, नगर प्रशासक और अन्य अधिकारी लाखों और करोड़ों के इस बंदरबांट में बराबर के हिस्सेदार हैं।
साथ ही महेन्द्र सिंग ने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक से आग्रह किया है कि न केवल पौनी पसरा हेतु दिए गए एनओसी को निरस्त
करें बल्कि ठेकेदार द्वारा उक्त स्थल पर किये गए सभी निर्माण को भी तत्काल ध्वस्त करें
जिससे नागरिकों की सुरक्षा बनी रहे और नगर में लॉ एंड आर्डर की समस्या भी न आये। अगर आपके द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो मजबूरन पार्टी द्वारा बीएसपी के सभी खली पड़े जमीन पर नागरिकों द्वारा कब्जा कराया जावेगा और अवैध निर्माण भी कराया जावेगा चाहे वह स्थल आपके स्वयं के घर के सामने हो या फिर कहीं और।
महेंद्र सिंग
महामंत्री भाजपा राजहरा मंडल